profilePicture

उपमुख्य कारखाना निरीक्षक अपना मंतव्य दे : कन्वाई चालक

उपमुख्य कारखाना निरीक्षक अपना मंतव्य दे : कन्वाई चालकजमशेदपुर. अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद आैर टेल्काे कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश पांडेय ने उपमुख्य कारखाना निरीक्षक काे पत्र लिखकर न्यूनतम मजदूरी के मामले में उपायुक्त काे अपना मंतव्य देने की अपील की है. नेताद्वय ने बताया कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:18 PM

उपमुख्य कारखाना निरीक्षक अपना मंतव्य दे : कन्वाई चालकजमशेदपुर. अॉल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद आैर टेल्काे कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश पांडेय ने उपमुख्य कारखाना निरीक्षक काे पत्र लिखकर न्यूनतम मजदूरी के मामले में उपायुक्त काे अपना मंतव्य देने की अपील की है. नेताद्वय ने बताया कि इस मामले में उप मुख्य कारखाना निरीक्षक कन्वाई यूनियन से मजदूरी के संबंध में मंतव्य मांग कर मामले काे उलझा रहे हैं, जबकि इस पर उपायुक्त के माध्यम से जांच पूरी करायी जा चुकी है. इस मामले में उपायुक्त ने उपमुख्य कारखाना निरीक्षक से वेतन पर रिपाेर्ट मांगी है न कि नये सिरे से जांच काे कहा गया है. इसलिए वे अपना मंतव्य उपायुक्त काे साैंपें, ताकि उन्हें आदेश देने में आसानी हाे.

Next Article

Exit mobile version