मानगो : युवक पर रड से हमला, भरती
मानगो : युवक पर रड से हमला, भरती संवाददाता, जमशेदपुर मानगो उलीडीह के संजय पथ के पास कालिया संजय नामक युवक को गुड्डू पांडेय,सुनील रजक, विवेक रजक, पंकज रजक नितीश ओझा, नीरज सहित अन्य लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया. घायल कालिया संजय को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. उसको सिर में चोट लगी […]
मानगो : युवक पर रड से हमला, भरती संवाददाता, जमशेदपुर मानगो उलीडीह के संजय पथ के पास कालिया संजय नामक युवक को गुड्डू पांडेय,सुनील रजक, विवेक रजक, पंकज रजक नितीश ओझा, नीरज सहित अन्य लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया. घायल कालिया संजय को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. उसको सिर में चोट लगी है. इस घटना की लिखित सूचना उलीडीह थाना को दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कालिया अपने भगिना पीयूष के साथ मेडिकल दुकान से घर जा रहा था. उसी दौरान संजय पथ के पास गुड्डू पांडेय व उसके साथ के युवकों ने रड और डंडा से हमला कर दिया और पीट कर वहां से फरार हो गये. ———————————मानगो : हथियार के साथ युवक धराया जमशेदपुर. मानगो पुलिस ने डीपाशाही के पास से शुक्रवार को देर रात जुआ खेलते कुछ युवकों को पकड़ा. उनके पास से दो हथियार के मिलने की सूचना मिली है. हालांकि मानगाे थाना प्रभारी फूलन नाथ इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया.