उलीडीह : नाले से युवक का शव बरामद

जमशेदपुर : पुलिस ने शनिवार की सुबह उलीडीह थानांतर्गत मून सिटी के पास नाले से 22 वर्षीय पुतरु का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि पुतरू का शव नाले से मिला. पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:47 AM

जमशेदपुर : पुलिस ने शनिवार की सुबह उलीडीह थानांतर्गत मून सिटी के पास नाले से 22 वर्षीय पुतरु का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उलीडीह थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि पुतरू का शव नाले से मिला. पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया है कि युवक उलीडीह मूनसिटी नाला पार कर रहा होगा, इस दौरान वह बिजली तार की चपेट में आकर नाले में गिर गया. इस कारण उसकी मौत हो गयी है. पुतरु पुराना उलीडीह का रहने वाला था. वह बिजली मिस्त्री का काम करता था.