छोटागोविंदपुर : ज्योति महिला समिति ने दी श्रद्धांजलि
छोटागोविंदपुर : ज्याेति महिला समिति ने दी श्रद्धांजलिफोटो- डीएस 2जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर सुंदरहातु में ज्योति महिला समिति ने बिरसा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बिरसा जयंती समारोह मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी छोटागोविंदपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निरमा सोरेन मौजूद थी. मौके पर जाकता सोरेन, रामदास सोरेन, संजय प्रसाद, राज कुदादा, शुरू पात्रो, लालू लोहार, […]
छोटागोविंदपुर : ज्याेति महिला समिति ने दी श्रद्धांजलिफोटो- डीएस 2जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर सुंदरहातु में ज्योति महिला समिति ने बिरसा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बिरसा जयंती समारोह मनाया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी छोटागोविंदपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निरमा सोरेन मौजूद थी. मौके पर जाकता सोरेन, रामदास सोरेन, संजय प्रसाद, राज कुदादा, शुरू पात्रो, लालू लोहार, सीता सोरेन, मंजू महतो, अंजलि महतो, सिंगमाई गोडसोरा, सुमी हांसदा, सेफाली महतो, चंपावती बिरुआ,सुनीता बिरुआ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.