न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटानगर मॉडल स्टेशन : सात माह खराब हो गया नया टोकन सिस्टम, अब रिजर्वेशन काउंट पुराने सिस्टम से टिकट मिलना शुरू.2. टाटा बदामपहाड़ पैंसेनजर दुर्घटना होते बाल-बाल बची,रेल ट्रैक में तेल टैंकर फंस गया था, आरपीएफ ने ट्रक जब्त व ड्राइवर को गिरफ्तार किया.3. रेलकर्मी के बच्चे: मैट्रिक अौर इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटानगर मॉडल स्टेशन : सात माह खराब हो गया नया टोकन सिस्टम, अब रिजर्वेशन काउंट पुराने सिस्टम से टिकट मिलना शुरू.2. टाटा बदामपहाड़ पैंसेनजर दुर्घटना होते बाल-बाल बची,रेल ट्रैक में तेल टैंकर फंस गया था, आरपीएफ ने ट्रक जब्त व ड्राइवर को गिरफ्तार किया.3. रेलकर्मी के बच्चे: मैट्रिक अौर इंटर में प्रथम श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को छात्रवृति देगा सर्वों, 21 नवंबर तक सीकेपी में आवेदन जमा करना पड़ेगा.4. तड़के 5.05 बजे टाटा छपरा छठ स्पेशल ट्रेन रवाना.5. जम्मूतवी टाटा में ज्वेलरी की चोरी, टाटा रेल थाना में मामला दर्ज.6. रेल यात्री से सोना लूट मामले में बंगाल रेल पुलिस टाटा पहुंची, जांच की.7. मानगो जलापूर्ति छूटे हुए घरों में पाइप बिछाने का मुख्यमंत्री ने अॉन लाईन शिलान्यास किया.8. बिरसामुंडा को श्रद्धांजलि, सांसद बलमुचु समेत अन्य शामिल, तिलक पुस्तकालय में व्याख्यानमाला.9. कदमा आंध्रा एसोसिएसन का एजीएम 6 दिसंबर को, नोटिस जारी.10. अन्य.

Next Article

Exit mobile version