बेहतर खेती का गुर सीखेंगे कृषक (एमएम 16)

बेहतर खेती का गुर सीखेंगे कृषक (एमएम 16)-29 तक पूरे जिले में भ्रमण करेगा कृषि रथ – डीसी-एसएसपी ने झंडी दिखा कर कृषि रथ को विदा कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रबी कृषि महोत्सव रथ को रवाना किया. रथ 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:14 PM

बेहतर खेती का गुर सीखेंगे कृषक (एमएम 16)-29 तक पूरे जिले में भ्रमण करेगा कृषि रथ – डीसी-एसएसपी ने झंडी दिखा कर कृषि रथ को विदा कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखा कर रबी कृषि महोत्सव रथ को रवाना किया. रथ 29 नवंबर तक जिले के सभी क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. किसानों के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाअों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, जैविक खैती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, मछली पालन, पशुअों के टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध करायेगा. इसमें कृषि के साथ-साथ गन्ना विकास विभाग, पशुपालन, मत्स्य, बागवानी, गव्य विकास विभाग की भी भूमिका रहेगी. कृषि रथ रवानगी के अवसर पर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एडीएम बाल किशुन मुंडा, घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, आत्मा की गीता व काफी संख्या में कृषक मित्र मौजूद थे. —————–कब कहां जायेगा कृषि रथतिथि- प्रखंड-ग्राम- कार्यक्रम स्थल16 नवंबर- बहरागोड़ा- केशरदा, मुड़ाकाटी, सियालबिधा- मुड़ाकाटी17 नवंबर- बहरागोड़ा-चिंगड़ा, बांसदा, अर्जुनबेड़ा,पूरनापानी-बांसदा18 नवंबर- चाकुलिया- जुगीतोपा, सिमदी, सोनाहातु- सिमदी19 नवंबर- धालभूमगढ़- नलधुआ, नयाडीह, रावताड़ा, जुनबनी- रावताड़ा20 नवंबर- घाटशिला- बड़ाजुड़ी, हेंदेलजुड़ी-बड़ाजुड़ी21 नवंबर- पटमदा- पटमदा बस्ती, गोबरघुसी, आगुईडांगरा- आगुईडांगरा22 नवंबर- बोड़ाम- भूला, बारियादा, बंगोई, गागीबुरु, चिरूडीह,-बारियादा23 नवंबर- मुसाबनी- तेरेंगा, मेढ़िया, कुइलीसुता-कुइलीसुता24 नवंबर- डुमरिया- बड़ा कांजिया, सेरालडीह, मानिकपुर-सेरालडीह25 नवंबर – गुड़ाबांधा- गुड़ाबांधा, अर्जुनबेड़ा, मुड़ाकाटी, भालकी- भालकी26 नवंबर- पोटका-आसनबनी, कुलडीहा- कुलडीहा27 नवंबर- पोटका-हाथीबिंधा, भाटिन-भाटिन

Next Article

Exit mobile version