गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड- मंगलवार तक आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान, दर्शन देंगे सूर्यदेव- सुबह के अर्घ्य के समय शॉल व स्वेटर लेकर जाना होगा घाट पर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहवाओं के प्रभाव ने पिछले कुछ दिनों से ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. इससे तापमान में भी आंशिक उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा […]
गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड- मंगलवार तक आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान, दर्शन देंगे सूर्यदेव- सुबह के अर्घ्य के समय शॉल व स्वेटर लेकर जाना होगा घाट पर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहवाओं के प्रभाव ने पिछले कुछ दिनों से ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. इससे तापमान में भी आंशिक उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान (पारा) जहां 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा था, वहीं रविवार को पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना हुआ है. इस कारण पारा में आंशिक उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने की उम्मीद है. ऐसे में तापमान में गिरावट आ सकती है. विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 32.0 और न्यूनतम 17.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. आसामान साफ रहेगा और धीमी रफ्तार में हवाएं चलेंगी.मेहरबान रहेंगे सूर्यदेवमौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे यानी मंगलवार तक आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. इस तरह छठ व्रत पर सूर्यदेव मेहरबान रहेंगे. चूंकि न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, अत: सुबह अर्घ्य के समय व्रती श्रद्धालुओं को शॉल व स्वेटर लेकर नदी-घाट जाना होगा.