हर सप्ताह ब्लड प्रेशर व शुगर की होगी नि:शुल्क जांच (मनमोहन 8)
हर सप्ताह ब्लड प्रेशर व शुगर की होगी नि:शुल्क जांच (मनमोहन 8) जमशेदपुर. साकची स्थित हावड़ा ब्रिज के पास रविवार को जेएचआरसी की शाखा वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सांस्कृतिक सेल की ओर से सीनियर सिटीजन हेल्थ चेकअप क्लिनिक खोला गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति शुक्ला मोहंती, […]
हर सप्ताह ब्लड प्रेशर व शुगर की होगी नि:शुल्क जांच (मनमोहन 8) जमशेदपुर. साकची स्थित हावड़ा ब्रिज के पास रविवार को जेएचआरसी की शाखा वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सांस्कृतिक सेल की ओर से सीनियर सिटीजन हेल्थ चेकअप क्लिनिक खोला गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति शुक्ला मोहंती, टाटा स्टील के चंद्रा शरण ने संयुक्त रूप से किया. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि क्लिनिक हर रविवार की सुबह 10.30 बजे से 12.30 तक चलेगा. यहां लोगों का ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर नि:शुल्क जांच की जायेगी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एस के झा, शुक्ला मोहंती, चंद्रा शरण ने अपने विचार रखे. शिविर में डॉक्टरों ने 146 बुजुर्गों की जांच की. मौके पर जगन्नाथ मोहंती, आर सी प्रधान, एस पी सिंह, बी राम, श्याम लाल, एन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.