जुगसलाई: गेहूं की नि:शुल्क पिसाई आज

जुगसलाई: गेहूं की नि:शुल्क पिसाई आज संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व में पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्रद्धा से छठ करने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है. लोगों में पर्व के प्रति बढ़ती आस्था के कारण हर वर्ष छठव्रतियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं छठव्रतियों की सेवा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:18 PM

जुगसलाई: गेहूं की नि:शुल्क पिसाई आज संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व में पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्रद्धा से छठ करने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है. लोगों में पर्व के प्रति बढ़ती आस्था के कारण हर वर्ष छठव्रतियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं छठव्रतियों की सेवा के लिए हर कोई तैयार रहता है. कोई नि:शुल्क गेहूं पिसकर, कोई फूल वितरण कर, तो कोई नदी किनारे घाटों पर व्रतियों की सेवा में लगा रहता है. जुगसलाई कुम्हार पाड़ा रोड निवासी सतीश गोयल पांच साल से छठ पर्व का गेहूं नि:शुल्क पिसाई करते हैं. रविवार रात चक्की धोयी जायेगी. उसके बाद सुबह 6.30 बजे से गेहूं पिसाई शुरू कर दी जायेगी. इस दौरान जितने लोग पहुंचेंगे, उन्हें नि:शुल्क गेहूं पिस कर दी जायेगी. इस दिन उपवास रखकर सतीश पिसाई करते हैं. इसके साथ शहर के कई अन्य आटा चक्की में नि:शुल्क गेहूं की पिसाई की जाती है.

Next Article

Exit mobile version