29,30 व 31 दिसंबर को कीर्तन दरबार
29,30 व 31 दिसंबर को कीर्तन दरबार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुनानक सेवा दल की ओर से नये वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला कीर्तन दरबार 29, 30 व 31 दिसंबर को होगा. दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि कीर्तन दरबार सुबह और शाम दोनों पहर साकची गुरुद्वारा मैदान में चलेगा. कीर्तन दरबार […]
29,30 व 31 दिसंबर को कीर्तन दरबार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुनानक सेवा दल की ओर से नये वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला कीर्तन दरबार 29, 30 व 31 दिसंबर को होगा. दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि कीर्तन दरबार सुबह और शाम दोनों पहर साकची गुरुद्वारा मैदान में चलेगा. कीर्तन दरबार में हजूूरी रागी जत्था दरबार साहिब के सरबजीत सिंह, रागी जत्था कमलजीत सिंह (दरबार साहिब), कथा वाचक जसविंदर सिंह दर्दी (दरबार साहिब) तथा रागी जत्था साकची संगत को निहाल करेंगे. 23 से 27 दिसंबर तक राेजाना सुबह 8 बजे से 10 बजे तक साकची गुरुद्वारा में जपुजी साहिब का पाठ चलेगा. 27 दिसंबर को साढ़े दस बजे श्री अखंड पाठ आरंभ होगा, जिसकी समाप्ति 29 दिसंबर को सुबह होगी. उसके बाद शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो सजे पंड़ाल पर पहुंचकर समाप्त होगी. इसके उपरांत कीर्तन दरबार शुरू होगा. 31 दिसंबर को गुरु का लंगर वितरित किया जायेगा.
