22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडीह बस्ती छठ घाट : कचरा और जलकुंभी का अंबार (हैरी 19, 20)

बारीडीह बस्ती छठ घाट : कचरा अौर जलकुंभी का अंबार (हैरी 19, 20) – पूजा कमेटी की अोर से होगी रोशनी की व्यवस्था -बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में भी कर सकेंगे छठ संवाददाता, जमशेदपुर छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन कई घाटों की वास्तविक स्थिति बहुत खराब है. सिर्फ […]

बारीडीह बस्ती छठ घाट : कचरा अौर जलकुंभी का अंबार (हैरी 19, 20) – पूजा कमेटी की अोर से होगी रोशनी की व्यवस्था -बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में भी कर सकेंगे छठ संवाददाता, जमशेदपुर छठ घाटों की साफ सफाई को लेकर प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन कई घाटों की वास्तविक स्थिति बहुत खराब है. सिर्फ कागजों पर नदी घाट की सफाई हो रही है. बारीडीह नदी छठ घाट पर आधी नदी में जलकुंभी फैली हुई है. नदी में कीचड़ के साथ केमिकल बह रहा है. इतना ही नहीं नदी के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मल-मूत्र के साथ कई तरह के अपशिष्ठ नदी के किनारे पड़े हुए हैं.——–लाफार्ज के जिम्मे है सफाई व्यवस्थाबारीडीह बस्ती नदी घाट की साफ-सफाई का जिम्मा लाफार्ज को दिया गया है, लेकिन कंपनी प्रबंधन की अोर से एक जेसीबी से सिर्फ जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है. बारीडीह बस्ती निराला पथ, जिला स्कूल, मिथिला कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, गोर्वधन मंदिर रोड, बालू घाट समेत की अन्य इलाके की सफाई करनी है, लेकिन साफ-सफाई की रफ्तार काफी धीमी है. ——-स्थानीय युवक, नेता अौर कमेटी कर रही सफाई रविवार को झारखंड विकास मोरचा नेता अभय सिंह, पीएसअो के प्रदेश अध्यक्ष बबलू झा, चेतन राव समेत कई अन्य सामाजिक लोगों ने घाट का दौरा किया. अभय सिंह समेत स्थानीय युवकों ने एक जेसीबी की मदद से घाट को दुरुस्त करने का काम शुरू कराया. इधर, कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दूबे ने भी निराला पथ, बागुनहातु समेत कई अन्य जगहों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करवायी. ——भगवान भास्कर की प्रतिमा लगेगी, सबों को मिलेगा खीर जिला स्कूल नदी घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. यहां व्रतधारी नदी में अर्घ देने के बाद पूजन करते हुए घर जाती है. सभी को प्रसाद के रूप में खीर दिया जायेगा. ——बारीडीह में आज बंटेगा नि:शुल्क सूप अौर फल बारीडीह बस्ती हरी मैदान के पास अॉल इंडिया पीएसअो सोमवार को शिविर लगायेगा. यहां बबलू झा की अोर से छठ पूजा करने वालों को सूप, सेब, केला, गन्ना, गागल, संतरा, हल्दी समेत अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. वहीं बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में भी सोमवार को व्रत धारियों को बीच नि:शुल्क सूप अौर फल का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें