साधना सरगम के भजनों से कल गूंजेगा सूर्यधाम
साधना सरगम के भजनों से कल गूंजेगा सूर्यधाम मुख्यमंत्री आज शहर में, सुबह नाै बजे से कूपन लानेवालाें काे मिलेंगी प्रसाद सामग्री (फ्लैग) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व काे लेकर सिदगाेड़ा सूर्यधाम में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस अवसर पर मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे से आयाेजित सांस्कृतिक संध्या में गायिका साधना […]
साधना सरगम के भजनों से कल गूंजेगा सूर्यधाम मुख्यमंत्री आज शहर में, सुबह नाै बजे से कूपन लानेवालाें काे मिलेंगी प्रसाद सामग्री (फ्लैग) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व काे लेकर सिदगाेड़ा सूर्यधाम में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस अवसर पर मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे से आयाेजित सांस्कृतिक संध्या में गायिका साधना सरगम छठ गीताें से भक्तिरस की गंगा बहायेंगी. उनके साथ कृष्णा आैर सुरभि सिंह भी यहां पहुंच रहे हैं. आयाेजन में शामिल हाेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास साेमवार काे जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को दाेपहर दाे बजे साेनारी हवाई अड्डा पर हैलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद वे तैयारियाें का जायजा लेने सूर्यधाम जायेंगे. सूर्यधाम में साेमवार काे सुबह नाै बजे से दिन के तीन बजे तक कूपन दिखाकर लाेग फल व प्रसाद सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. 1500 से अधिक लाेगाें ने अपना कूपन प्राप्त किये हैं. इसमें तीन साै बीपीएलइ परिवाराें के बीच नि:शुल्क फल बांटे जायेंगे. फल-प्रसाद के लिए 15 काउंटर सूर्यधाम में बनाये जा रहे हैं.