रामायण के पात्रों की वेशभूषा में दिखे बच्चे (ऋषि-9)

रामायण के पात्रों की वेशभूषा में दिखे बच्चे (ऋषि-9) संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में आयोजित माहेश्वरी समाज के दीपावली मिलन समारोह में बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रामायण के पात्रों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर अतिथि के रूप में माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष छितरमल धूत एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:07 PM

रामायण के पात्रों की वेशभूषा में दिखे बच्चे (ऋषि-9) संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में आयोजित माहेश्वरी समाज के दीपावली मिलन समारोह में बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रामायण के पात्रों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. इस मौके पर अतिथि के रूप में माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष छितरमल धूत एवं माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष प्रमीला आगीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद विनायक आगीवाल द्वारा गणेश वंदना एवं नीलम द्वारा महेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ. बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 बच्चों ने भाग लिया. महाबीर काबरा द्वारा समाज के दस मेधावी छात्र-छात्राअों को सम्मानित किया गया. मौके पर बच्चों ने नृत्य संगीत से समां बांधा. कार्यक्रम का संचालन पवन काबरा, कविता धूत ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अोम प्रकाश इनानी ने किया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजयी ग्रुप एप्रथम- संचिता सारडाद्वितीय- अपेक्षा सारडातृतीय- दिशा सारडाग्रुप बी प्रथम- रचिता सारडाद्वितीय- केशव धूततृतीय- गर्ग सारडा