छठ बाद शुरू होगा पाइप बिछाने का काम

छठ बाद शुरू होगा पाइप बिछाने का काम मानगो जलापूर्ति : सीएम ने किया अॉन लाइन शिलान्यास (फ्लैग)-छूटी बस्तियों में पाइप बिछाने में लगेंगे एक साल-पीएचइडी के अधिकारी करेंगे कार्य की मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड स्थापना दिवसर के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपराह्न चार बजे मानगो जलापूर्ति के छूटे हुए घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 9:23 PM

छठ बाद शुरू होगा पाइप बिछाने का काम मानगो जलापूर्ति : सीएम ने किया अॉन लाइन शिलान्यास (फ्लैग)-छूटी बस्तियों में पाइप बिछाने में लगेंगे एक साल-पीएचइडी के अधिकारी करेंगे कार्य की मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड स्थापना दिवसर के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को अपराह्न चार बजे मानगो जलापूर्ति के छूटे हुए घरों में पाइप बिछाने का अॉन लाइन शिलान्यास किया. मौके पर पेयजल विभाग के मंत्री के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम आदि मौजूद थे. कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम ने बताया कि छठ के बाद पाइप बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. करीब एक साल में छूटी बस्ती में करीब 120 किलोमीटर पाइप बिछाने का काम पूरा किया जायेगा. टेंडर के माध्यम से विभाग ने दिल्ली के मेसर्स कुक्रेन को काम दिया है. पाइप बिछाने की विभागीय पदाधिकारी क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version