उलीडीह : गुड्डू पांडेय समेत छह पर छिनतई का केस दर्ज, दो धराये
उलीडीह : गुड्डू पांडेय समेत छह पर छिनतई का केस दर्ज, दो धराये-फरार गुड्डू की तलाश में कई जगहों पर छापामारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह पुलिस ने शंकोसाई ननकू राम के घर के पास मारपीट-छिनतई मामले में संजयपथ कल्याणनगर निवासी संजय कुमार के बयान पर अपराधी गुड्डू पांडेय समेत सुनील रजक, नितेश ओझा, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, […]
उलीडीह : गुड्डू पांडेय समेत छह पर छिनतई का केस दर्ज, दो धराये-फरार गुड्डू की तलाश में कई जगहों पर छापामारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह पुलिस ने शंकोसाई ननकू राम के घर के पास मारपीट-छिनतई मामले में संजयपथ कल्याणनगर निवासी संजय कुमार के बयान पर अपराधी गुड्डू पांडेय समेत सुनील रजक, नितेश ओझा, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, नीरज सिंह तथा विवेक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नितेश व नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस गुड्डू पांडेय व अन्य की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक 13 नवंबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान संजय कुमार के साथ मारपीट की गयी थी. उसकी पॉकेट से नकद दो हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया गया. भीड़ जुटने के बाद सभी वहां से फरार हो गये थे.