आइआइएम लखनऊ नेक्स्ट जेन लीडर
आइआइएम लखनऊ नेक्स्ट जेन लीडर फ्लैग : एक्सएलआरआइ में बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल का समापनफोटो ऋषि तिवारीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में आयोजित तीन दिवसीय बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल का रविवार को समापन हुआ. तीन दिनों के दौरान देश के फ्यूचर मैनेजरों ने अपने यूनिक आइडिया के साथ ही बिजनेस के बदलते ट्रेंड अौर बिजनेस स्ट्रेटेजी का […]
आइआइएम लखनऊ नेक्स्ट जेन लीडर फ्लैग : एक्सएलआरआइ में बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल का समापनफोटो ऋषि तिवारीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में आयोजित तीन दिवसीय बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल का रविवार को समापन हुआ. तीन दिनों के दौरान देश के फ्यूचर मैनेजरों ने अपने यूनिक आइडिया के साथ ही बिजनेस के बदलते ट्रेंड अौर बिजनेस स्ट्रेटेजी का बेजोड़ नमूना पेश किया. इसमें प्रतिभागियों ने दिखाया कि कैसे कस्टमर फ्रेंडली माहौल बनाकर अौर कम खर्च में चीजों की ब्रांडिंग कर बिजनेस को हिट किया जा सकता है. अंतिम दिन प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ व प्रतिष्ठित नेक्स्ट जेन लीडर अवाॅर्ड आइआइएम लखनऊ की टीम को दिया गया. इसके तहत टीम को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला. दूसरे स्थान पर आइआइएम अहमदाबाद की टीम रही.———-…अौर नहीं हो पाया ‘ताजमहल का टेंडर’ऑन्सेंबल के अंतिम दिन एक्सएलआरआइ के रंग मंच की टीम ड्राकुला (ड्रामेटिक एंड कल्चरल एसोसिएशन) ने ‘ताजमहल का टेंडर’ नाटक का मंचन किया गया. नाटक में सरकारी व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार अौर पेचीदे सिस्टम को पेश किया गया. इसमें दिखाया गया कि मुगल बादशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाना चाहते हैं, लेकिन चीफ इंजीनियर से बीस साल तक ताजमहल का टेंडर पास नहीं करा सके. शाहजहां जब भी चीफ इंजीनियर गुप्ताजी से इसका कारण पूछते, तो वह कभी यमुना किनारे अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों द्वारा अतिक्रमण की मजबूरी बताते, तो कभी प्रदूषण बोर्ड का ऑब्जेक्शन, तो कभी पीडब्ल्यूडी के स्थान पर प्राइवेट ठेकेदार से ताजमहल बनवाने की बात कहते. अंतत: बादशाह का ताजमहल बनवाने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है. ———–रिजल्टफ्गैलशिप मार्केटिंग इवेंट : आइआइएम कोलकाताफ्लैगशिप एंटरप्रेन्योरशिप इवेंट : एक्सएलआरआइ—सेल्फी खींच 1100 को बनाये 1950 रुपयेनेक्स्ट जेन अवाॅर्ड के तहत सभी प्रतिभागियों को 1100 रुपये दिये गये. इसके बाद उन्हें इस रुपये से ज्यादा से ज्यादा कमाने का टास्क दिया गया. आइआइएम अहमदाबाद के छात्र अर्पित विनायक ने बिष्टुुपुर बाजार जाकर लोगों के साथ सेल्फी खिंचायी अौर साथ में सेल्फी खिंचाने के लिए पैसे भी लिये. इस दौरान उसने कुल 1950 रुपये बनाये. दूसरे स्थान पर आइआइएम अहमदाबाद के छात्र विक्रम अग्रवाल रहे.——डांस म्यूजिक पर झूमा यंगिस्तानएक्सएलआरआइ के फुटबॉल ग्राउंड में न्यूक्लिया इलेक्ट्रॉनिक एंड डांस म्यूजिक का अायोजन किया गया. म्यूजिक की बीट पर एक्सएलआरआइ के अलावा दूसरे बी-स्कूलों के विद्यार्थी मस्ती में झूमते रहे. ————-बांटी गयी 15 लाख की प्राइज मनीअॉन्सेंबल के दौरान इस बार कुल 15 लाख रुपये की प्राइज मनी बांटी गयी. वहीं करीब 30 तरह की प्रतियोगिताअों का आयोजन किया गया. इसमें बी-इवेंट से लेकर खेलकूद से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं.