31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

कलस्टर से बूथ तक की सुरक्षा की बनी रणनीति(फोटो एमएम )

Advertisement

कलस्टर से बूथ तक की सुरक्षा की बनी रणनीति(फोटो एमएम )उपायुक्त, एसएसपी ने प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता: जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा की रणनीति तय की. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कलस्टर से बूथ तक की सुरक्षा की बनी रणनीति(फोटो एमएम )उपायुक्त, एसएसपी ने प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता: जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक कर प्रथम चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा की रणनीति तय की. बैठक में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, घाटशिला के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, मुसाबनी, डुमरिया एवं गुड़ाबांधा के थाना प्रभारी अौर इंस्पेक्टर शामिल थे. बैठक में प्रथम चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है वहां कलस्टर से बूथ तक तथा मतदान के बाद बूथ से लेकर कलस्टर तक लौटने के लिए क्या सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति अौर क्या मूवमेंट रहेगा यह तय किया गया. उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह पुन: बैठक कर द्वितीय चरण के मतदान के लिए सुरक्षा की रणनीति तय की जायेगी. ———————सेक्टर अॉफिसर प्राप्त करेंगे बैलेट पेपर(फोटो रिषी)पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त 274 सेक्टर अॉफिसरों को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सुनील कुमार, ट्रेनिंग कोषांग की प्रभारी रंजना मिश्रा, सभी बीडीअो, सीअो भी शामिल हुए. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सेक्टर अॉफिसरों को बताया कि को अॉपरेटिव कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर से सेक्टर अॉफिसर बैलेट पेपर प्राप्त करेंगे. उसके बाद सेक्टर अॉफिसर पीठासीन पदाधिकारी को बैलेट पेपर देंगे. सेक्टर अॉफिसर पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को कलस्टर तक लेकर जायेंगे. दिशा-निर्देश के आलोक में कलस्टर से मतदान केंद्र के लिए पीठासीन पदाधिकारी रवाना होंगे. मतदान समाप्ति के बाद अपने क्षेत्र के सभी पीठासीन पदाधिकारी को साथ लेकर स्ट्रांग रूम स्थित रिसिविंग सेंटर तक पहुंचेंगे अौर बैलेट बॉक्स जमा करायेंगे.प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ आरके मिश्रा द्वारा सेक्टर अॉफिसरों को रिसिविंग सेंटर में बैलेट बॉक्स जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी क्या-क्या कागजात तैयार करेंगे इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही सेक्टर अॉफिसरों को बैलेट बॉक्स के बारे में जानकारी दी गयी. ————–कलस्टर अॉफिसरों की ट्रेनिंग आजपंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त किये गये 182 कलस्टर अॉफिसरों को सोमवार को दिन के 11 बजे से माइकल जॉन प्रेक्षागृह में ट्रेनिंग दी जायेगी.—————18 नवंबर को भी होगा नामांकनराज्य निर्वाचन आयोग ने 18 नवंबर को भी विभिन्न पदों का नामांकन लेने का निर्देश दिया है.18 नवंबर को कार्यपालक अवकाश होने के कारण पूर्व से नामांकन नहीं होना तय था, लेकिन आयोग ने स्पष्ट करते हुए आदेश दिया है कि 18 नवंबर को नामांकन लिया जायेगा.————————चुनाव डयूटी में रिपोर्ट नहीं करने वालों की राशि की वसूलीपंचायत चुनाव की डयूटी में लगाये गये पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारी अगर रवानगी के दिन चुनाव डयूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उन्हीं दी गयी राशि की वसूली की जायेगी. चुनाव कार्य अौर अल्पाहार की राशि के साथ-साथ ट्रेनिंग की राशि की भी वसूली की जायेगी. इसके अतिरिक्त संबंधित पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारियों को उनके नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से राशि खाते में भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels