रेलवे मेंस कांग्रेस : टाटा की चार व सीनी की एक ब्रांच में एडहॉक कमेटी बनेगी
रेलवे मेंस कांग्रेस : टाटा की चार व सीनी की एक ब्रांच में एडहॉक कमेटी बनेगी- चुनाव व बीजीएम की तिथि घोषित- अध्यक्ष समेत 12 पदों में होगा चुनाव, अॉब्जर्वर नियुक्त कहां-कब चुनाव होगाब्रांच चुनाव सीनी ब्रांच 19 नवंबरटाटानगर मुख्यालय ब्रांच, टाटानगर वर्किंग वूमेंन ब्रांच, टाटानगर रनिंग ब्रांच अौर टाटानगर ओपन लाइन ब्रांच 23 नवंबरकौन […]
रेलवे मेंस कांग्रेस : टाटा की चार व सीनी की एक ब्रांच में एडहॉक कमेटी बनेगी- चुनाव व बीजीएम की तिथि घोषित- अध्यक्ष समेत 12 पदों में होगा चुनाव, अॉब्जर्वर नियुक्त कहां-कब चुनाव होगाब्रांच चुनाव सीनी ब्रांच 19 नवंबरटाटानगर मुख्यालय ब्रांच, टाटानगर वर्किंग वूमेंन ब्रांच, टाटानगर रनिंग ब्रांच अौर टाटानगर ओपन लाइन ब्रांच 23 नवंबरकौन उम्मीदवार हो सकता है- तीन वर्षों से मेंस कांग्रेस की सदस्यता वाले रेलकर्मीकुल 12 पदों पर होगा चुनावब्रांच में : अध्यक्ष-एक, कार्यकारी अध्यक्ष-एक, उपाध्यक्ष-दो, सचिव-एक, सहायक सचिव चार, कोषाध्यक्ष-एक, संगठन सचिव-दो. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर डिवीजन में टाटानगर के चार अौर सीनी के एक ब्रांच में जल्द एडहॉक (कार्यवाहक) कमेटी बनायी जायेगी. इसके लिए चुनाव अौर बीजीएम (द्विवार्षिक आम बैठक) होगी. सीनी में चुनाव अौर बीजीएम को लिए तीन अॉब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. इसमें मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव एसआर मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के संयोजक शशिरंजन मिश्रा अौर आरएम राव शामिल हैं. वहीं टाटानगर के चारों ब्रांच के चुनाव अौर बीजीएम के लिए चक्रधरपुर मंडल के संयोजक शशिरंजन मिश्रा अौर आरएम राव को अॉब्जर्वर नियुक्त किया गया है.चुनाव अौर बीजीएम के लिए नोटिस जारी दपू रेलवे मेंस कांग्रेस टाटानगर के चारों ब्रांच अौर सीनी के एक ब्रांच में एडहॉक कमेटी का चुनाव अौर बीजीएम के लिए एक नोटिस जारी किया गया है. इसे चक्रधरपुर डिवीजन के सभी ब्रांच में भेजा गया है.