कदमा : नाबालिग का अपहरण

कदमा : नाबालिग का अपहरणजमशेदपुर. कदमा के प्रकृति विहार में रहने वाले टाटा स्टील कोक प्लांट के कर्मचारी एसएफ मसरुर के घर से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. एसएफ मसरुर के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना 9 नवंबर की है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:29 PM

कदमा : नाबालिग का अपहरणजमशेदपुर. कदमा के प्रकृति विहार में रहने वाले टाटा स्टील कोक प्लांट के कर्मचारी एसएफ मसरुर के घर से नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. एसएफ मसरुर के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना 9 नवंबर की है. वह पटना से अपने परिचित के घर से नाबालिग को काम करने के लिए शहर लाये थे. घटना के दिन वह काम पर गये थे. लौटने पर नाबालिग घर में नहीं मिली. काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चला. कदमा : मोबाइल चोरीजमशेदपुर. कदमा कलंगा रोड, क्वार्टर नंबर 6, एल-5 निवासी सुनील कुमार सिंह के घर से मोबाइल फोन चोरी कर ली गयी. इस बाबत सुनील के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक चोर घर के वेंटीलेशन से घुसे थे.

Next Article

Exit mobile version