साकची करबला की सफाई हो : कमेटी

जमशेदपुर: सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी मानगो ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जुलूस लाइसेंस की अनियमितता को दूर करने, साकची पंप हाउस करबला की सफाई एवं सीढ़ी, रेलिंग एवं लाइट के इंतजाम की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कमेटी ने कहा है कि साकची करबला की साफ-सफाई तथा सीढ़ी का निर्माण आवश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 9:32 AM

जमशेदपुर: सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी मानगो ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जुलूस लाइसेंस की अनियमितता को दूर करने, साकची पंप हाउस करबला की सफाई एवं सीढ़ी, रेलिंग एवं लाइट के इंतजाम की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कमेटी ने कहा है कि साकची करबला की साफ-सफाई तथा सीढ़ी का निर्माण आवश्यक होने पर भी नहीं किया गया.

पिछले साल सीढ़ी से चार लोग गिरकर जख्मी हो गये थे. कमेटी के अनुसार हर साल जुलूस लाइसेंस रूट बदल कर दिया जाता है तथा लाइसेंस में लिखा जाता है कि जुलूस नहीं निकलेगी.

कमेटी ने जुलूस लाइसेंस में संशोधन करने, साकची करबला दस दिनों के लिए कमेटी को सौंपने ताकि अपने स्तर से साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था व सीढ़ी का निर्माण किया जा सके. कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में मतलूब अनवर खान, शेख बदरूद्दीन, डॉ नसर फिरदौसी, अनवरूल हक, रियाज खान, योगेंद्र सिंह निराला, याहिया खान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version