वज्ञिान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा स्लग::: बाल भारती उच्च विद्यालय लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बाल भारती उच्च विद्यालय की अोर से बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप राजस्थान युवक मंचल के अध्यक्ष खजांची मित्तल, प्रधान सचिव वासुदेव खेमका, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रभा पाड़िया समेत कई अन्य उपस्थित […]
विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा स्लग::: बाल भारती उच्च विद्यालय लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बाल भारती उच्च विद्यालय की अोर से बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप राजस्थान युवक मंचल के अध्यक्ष खजांची मित्तल, प्रधान सचिव वासुदेव खेमका, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव प्रभा पाड़िया समेत कई अन्य उपस्थित थे. इसमें स्कूल के पहली क्लास से लेकर नौवीं क्लास तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. इसमें बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर एक से बढ़ कर एक कई मॉडल बनाये. बच्चों को संबोधन करते हुए प्रभा पाड़िया ने बच्चों को देश की धरोहर बताया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. —–ग्रुप सी : विकास सिंह सरदार, पीयूष सिन्हा (प्रथम), ग्र बी : सानिया परवीन, आफरीन (प्रथम), ग्रुप सी : सत्यम, राखी (प्रथम)