मांगों पर कार्रवाई के लिए डीसी को ज्ञापन
मांगों पर कार्रवाई के लिए डीसी को ज्ञापन जमशेदपुर. बारीगोड़ा सरजामदा निवासी नेशनल डिस्ट्रिक सिविल अॉफिसर(एनडीसीअो) अौर नवयुवक विकलांग समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार महाराज ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मांगों पर कार्रवाई की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एनडीसीअो की 13 सूत्री अौर समिति की 24 सूत्री मांग पर […]
मांगों पर कार्रवाई के लिए डीसी को ज्ञापन जमशेदपुर. बारीगोड़ा सरजामदा निवासी नेशनल डिस्ट्रिक सिविल अॉफिसर(एनडीसीअो) अौर नवयुवक विकलांग समिति के अध्यक्ष सोनू कुमार महाराज ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मांगों पर कार्रवाई की मांग की है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एनडीसीअो की 13 सूत्री अौर समिति की 24 सूत्री मांग पर कार्रवाई को लेकर 14 नवंबर से डीसी अॉफिस के सामने धरना-प्रदर्शन जारी है.