दो मुहानी में प्रभात खबर का लगेगा स्टॉल
दो मुहानी में प्रभात खबर का लगेगा स्टॉल -व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच बांटा जायेगा नि:शुल्क दूध, चाय व दातुनसंवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के अवसर पर ‘प्रभात खबर’ द्वारा सोनारी दो मुहानी में स्टॉल लगाया जायेगा. यहां व्रतधारियों व श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क दूध, चाय, दातुन वितरण किया जायेगा. साथ ही यहां प्राथमिक उपचार की […]
दो मुहानी में प्रभात खबर का लगेगा स्टॉल -व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच बांटा जायेगा नि:शुल्क दूध, चाय व दातुनसंवाददाता, जमशेदपुर छठ पर्व के अवसर पर ‘प्रभात खबर’ द्वारा सोनारी दो मुहानी में स्टॉल लगाया जायेगा. यहां व्रतधारियों व श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क दूध, चाय, दातुन वितरण किया जायेगा. साथ ही यहां प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए वहां डॉक्टर तैनात रहेंगे. शिविर में प्रभात खबर के विशेष सहयोगी के रूप में पेब्को माेटर्स, होटल सतगुरु, ब्राह्मण युवा शक्ति संघ, सुधा डेयरी एवं साईं इलेक्ट्रॉनिक्स की भी भूमिका होगी.