गम्हरिया जेवियर स्कूल के बच्चे पहुंचे एनएमएल

गम्हरिया जेवियर स्कूल के बच्चे पहुंचे एनएमएल(फोटो एनएमएल के नाम से सेव है)संस्थान के विभागों एवं उनका कार्य देख आह्लादित हुए विद्यार्थीजमशेदपुर. गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल के 90 विद्यार्थियों एवं तीन प्राध्यापकों का एक दल सोमवार को एनएमएल के भ्रमण पर पहुंचा, जिन्हें संस्थान के वैज्ञानिकों ने अनेक जानकारियां प्रदान कीं. विद्यार्थी एनएमएल का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 11:08 PM

गम्हरिया जेवियर स्कूल के बच्चे पहुंचे एनएमएल(फोटो एनएमएल के नाम से सेव है)संस्थान के विभागों एवं उनका कार्य देख आह्लादित हुए विद्यार्थीजमशेदपुर. गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल के 90 विद्यार्थियों एवं तीन प्राध्यापकों का एक दल सोमवार को एनएमएल के भ्रमण पर पहुंचा, जिन्हें संस्थान के वैज्ञानिकों ने अनेक जानकारियां प्रदान कीं. विद्यार्थी एनएमएल का भ्रमण कर एवं प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों के साथ इंटरैक्शन कर आह्लादित दिखे. सीएसआइआर-एनएमएल एवं एनएएसआइ की झारखंड इकाई द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित उक्त भ्रमण के दौरान विद्यार्थी चार घंटे तक एनएमएल में रहे तथा उसके विभिन्न विभागों एवं कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्हें वैज्ञानिक डॉक्यूमेटरी फिल्में एवं वीडियो प्रदर्शित की गयीं. वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला एवं उसके प्रयोगों की विविध विधियों के बारे में बताया, ताकि उनमें समाज के विकास के लिए विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं कुतूहल की भावना बढ़ायी जा सके. इसमें संस्थान के डॉ एनजी गोस्वामी, डॉ अरविंद सिन्हा, डॉ केके साहू, डॉ पीएन मिश्रा, डॉ आरके साहू, डॉ अर्पिता घोष आदि ने भाग लिया. डॉ पीएन मिश्रा ने बच्चों को संस्थान के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया. उधर स्कूल की ओर से बच्चों के साथ आने वाले प्राध्यापकों में रेखा सिंह, प्रभात कुमार मिश्रा एवं प्रभात चंद्र झा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version