सुरभि शाखा ने बच्चों के संग बांटी खुशियां
सुरभि शाखा ने बच्चों के संग बांटी खुशियां -आंध्रा स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनासंवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने बिष्टुपुर आंध्रा स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनाया. शाखा की अध्यक्ष बबीता रिंगसिया ने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल, मोमबत्ती मिठाई बांटी गयी […]
सुरभि शाखा ने बच्चों के संग बांटी खुशियां -आंध्रा स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनासंवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने बिष्टुपुर आंध्रा स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनाया. शाखा की अध्यक्ष बबीता रिंगसिया ने बताया कि इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल, मोमबत्ती मिठाई बांटी गयी और उन्हें पटाखे दिये गये. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल निशा ने सुरभि शाखा को स्मृति चिह्न भेंट की. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पारूल चेतानी, पूर्व अध्यक्ष स्मिता मूनका, शाखा सचिव अंजू चेतानी, प्रीति अग्रवाल, अनीता शाह, रीना गोयल, रेखा बधान, उमा देबुका, राशिका अग्रवाल, संगीता देबुका, वसुंधरा, मेघा केडिया, सुनीता रिंगसिया, रूपा, नीलम का सक्रिय सहयोग रहा.