profilePicture

हेल्थ बुलेटिन एडवांस 1 ::::असंपादित

हेल्थ बुलेटिन एडवांस 1 ::::असंपादितनोट – फोटो है. डॉ. सरिता कुमारी, होमियोपैथिक डॉक्टर होमियोपैथिक उपचार में एग्जीमा है शत प्रतिशत इलाजलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एग्जीमा शरीर की स्किन से संबंधित बीमारी है. एग्जीमा मुख्य रुप से दो प्रकार के होते हैं. पहला ड्राय एग्जीमा व दूसरा वेट एग्जीमा. ड्राय एग्जीमा की बात की जाये तो इसके होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 1:48 AM

हेल्थ बुलेटिन एडवांस 1 ::::असंपादितनोट – फोटो है. डॉ. सरिता कुमारी, होमियोपैथिक डॉक्टर होमियोपैथिक उपचार में एग्जीमा है शत प्रतिशत इलाजलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर एग्जीमा शरीर की स्किन से संबंधित बीमारी है. एग्जीमा मुख्य रुप से दो प्रकार के होते हैं. पहला ड्राय एग्जीमा व दूसरा वेट एग्जीमा. ड्राय एग्जीमा की बात की जाये तो इसके होने के कई कारण हैं. पहला शरीर में ज्यादा गर्मी होने के कारण यह लोगों को हो सकता है, जिन व्यक्तियों को एलर्जिक समस्याएं है उनको हो सकती है, मेडिसीन की साइड इफेक्ट के कारण यह बीमारी हो सकती है. वहीं यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है. जरुरी है कि बीमारी से सावधान रहा जाये. ड्राय एग्जीमा होने के कैसेज में मरीज को स्किन में खुजलाहट का एहसास होता है, किसी किसी केस में खुजली नहीं भी हो सकती है, शरीर में उभार बन आते हैं. किसी प्रकार के एलर्जी से परेशानी हो सकती है, बार बार खुजली करने का मन करता है. सामान्य तौर पर इसी प्रकार के लक्षण दिखायी देते हैं. यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए. वहीं बीमारी से बचाव के लिए जरुरी है कि साफ सुथरा कपड़ा पहनना चाहिए. हाईजीन मेनटेन रखना चाहिए, बिना डॉक्टरी सलाह के दवाईयों का सेवन नहीं करना चाहिए. होमियोपैथिक दवाईयों में साइलेसिया, पेट्रोलियम, सल्फर, ग्रेफाइटिस सहित कई दवाईयां कारगर साबित होती है. इन दवाईयों से मरीज का शत प्रतिशत इलाज संभव है. बीमारी- ड्राय एग्जीमालक्षण- स्किन में खुजलाहट का एहसास होता है, किसी किसी केस में खुजली नहीं भी हो सकती है, शरीर में उभार बन आते हैं. किसी प्रकार के एलर्जी से परेशानी हो सकती है, बार बार खुजली करने का मन करता है. बचाव- साफ सुथरा कपड़ा पहनना चाहिए. हाईजीन मेनटेन रखना चाहिए, बिना डॉक्टरी सलाह के दवाईयों का सेवन नहीं करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version