ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…:::असंपादित
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…:::असंपादितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जीवन के तमाम रिश्तों में केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं या यह कहना बेहतर होगा कि दोस्ती खुद ब खुद बन जाती है, जिसका एहसास बिछड़ने के बाद होता है.. जिसके बाद बचती है तो सिर्फ यादे. यह यादे ही है जो […]
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…:::असंपादितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जीवन के तमाम रिश्तों में केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं या यह कहना बेहतर होगा कि दोस्ती खुद ब खुद बन जाती है, जिसका एहसास बिछड़ने के बाद होता है.. जिसके बाद बचती है तो सिर्फ यादे. यह यादे ही है जो अपनों से मिलने के लिए हमें अंदर ही अंदर कौंधते रहती है. लाइफ@जमशेदपुर की इस खास रिपोर्ट में हम बता रहे हैं शहर के ऐसे एल्यूमनी कमेटी के बारे में जो समय मिलने पर ना सिर्फ एक साथ मिलते हैं बल्कि साल के दौरान कुछ ना कुछ खास करते हैं. पेश है शहर के कॉलेजों व स्कूलों में मौजूद एल्यूमनी विंग को बताती लाइफ@जमशेदपुर की खास रिपोर्ट. नाम- लोयोला स्कूल, जमशेदपुर पिछले 29 सालों से चला आ रहा सेवा का कारवां … लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सिबेस्टियन पुथेनपुरा बताते हैं कि स्कूल में एल्यूमनी विंग करीब 50 साल से भी पुरानी है. जिसमें 5 हजार से भी ज्यादा मैंबर्स हैं. समय समय पर पासआउट स्टूडेंट्स आपस में मिलने के साथ कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं. इन्ही सामाजिक कार्यों के तहत गरीब लोगों के पिछले 29 सालों से क्लीनिक चलाया जाता है. जिसमें हर शनिवार के दिन डॉक्टर आकर लोगों की जांच करते हैं. पिछले 29 साल पहले शुरु हुआ यह कारवां आज तक नहीं रुका है. पासआउट डॉक्टर आकर निशुल्क लोगों की जांच करते हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में जाकर कैंप लगाये जाते हैं. जिसके तहत कई लोगों की निशुल्क जांच की जाती है. साल में करीब दो बार एनुअल मीटिंग तय होती है. जिसमें पुराने टीचर्स को सम्मानित किये जाने के साथ सफलता हासिल कर चुके स्टूडेंट्स अपना इंट्रोडक्शन देते हैं. सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मीटिंग करायी जाती है. जिसमें देश-विदेश के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं. नेशनल मीटिंग पिछले साल अहमदाबाद में हुई थी वहीं इस साल दिसंबर के अंत में रांची में आयोजित की जायेगी. —————————–