20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 22 को

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 22 को पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलनसंवाददाता. जमशेदपुरझारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोल्हान प्रमंडल की बैठक प्रमंडलीय उपाध्यक्ष चंदु लाल भालोटिया की अध्यक्षता में जुगसलाई स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 के लिए जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा हुई. साथ ही 22 […]

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 22 को पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलनसंवाददाता. जमशेदपुरझारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोल्हान प्रमंडल की बैठक प्रमंडलीय उपाध्यक्ष चंदु लाल भालोटिया की अध्यक्षता में जुगसलाई स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 के लिए जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा हुई. साथ ही 22 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2015-17 हेतु नये अध्यक्ष का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमंडलीय मंत्री मंत्री संतोष अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी बजरंग लाल अग्रवाल, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य सांवरलाल शर्मा की उपस्थिति में चुनाव कार्यक्रम तय किया गया. सम्मेलन के चुनाव के दिन प्रांतीय महामंत्री बसंत मित्तल उपस्थित रहेंगे. चुनाव प्रक्रिया : सांवर लाल शर्मा ने बताया कि नामांकन पत्र एवं मतदाता सूची एवं नामांकन पत्र का जमा करने का स्थान बजरंगलाल अग्रवाल होटल उमंग साकची में होगा. संतोष अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी को झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन का आजीवन सदस्य होना आवश्यक है. मतदाता की सूची में प्रत्याशी का नाम दर्ज हो . प्रत्याशी की उम्र 45 वर्ष हो. प्रत्याशी विगत किसी सत्र में जिला का पदाधिकारी या कार्यसमिति सदस्य रहा है. चुनाव कार्यक्रम नामांकन तिथि 19 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक.नामांकन पत्रों की जांच 20 नवंबर नामांकन वापसी की तिथि 21 नवंबर – सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की तिथि – 22 नवंबर . सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान स्थल – चैंबर भवन. बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें