सही से ब्रश न करने से होती है गम डिजीज
सही से ब्रश न करने से होती है गम डिजीजडॉ संतोष कुमार सिंह, ओरल एंड डेंटल सर्जन गम डिजीज दांतों से संबंधित बीमारी है. यह सही प्रकार से ब्रश न करने के कारण होती है. खाद्य पदार्थ में विटामिंस व मिनरल्स की कमी, पानी का सेवन न करने या फिर पानी में क्लोराइड व आयरन […]
सही से ब्रश न करने से होती है गम डिजीजडॉ संतोष कुमार सिंह, ओरल एंड डेंटल सर्जन गम डिजीज दांतों से संबंधित बीमारी है. यह सही प्रकार से ब्रश न करने के कारण होती है. खाद्य पदार्थ में विटामिंस व मिनरल्स की कमी, पानी का सेवन न करने या फिर पानी में क्लोराइड व आयरन की अत्यधिक मात्रा के होने से भी यह बीमारी होती है. इसके होने से मरीज के मसूड़े फूलने लगते हैं, दर्द होता है व मसूड़ों से ब्लीडिंग होने लगती है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए मिनरल्स व विटामिंस युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए. दांतों में कैलकुलस जमा न हो, इसके लिए सही प्रकार से ब्रश करना चाहिए. माउथ वॉश का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हर छह महीने में रेगुलर डेंटिस्ट चेकअप करवाते रहना चाहिए. बीमारी : गम डिजीज. लक्षण : मसूड़ों का फूलना, दर्द व मसूड़ों से ब्लीडिंग होना.बचाव : मिनरल्स व विटामिंसयुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें, दिन में दो बार सही प्रकार से ब्रश करें, हर छह महीने में रेगुलर डेंटल चेकअप करवायें.