ओड़िया में भी हैं संभावनाएं
ओड़िया में भी हैं संभावनाएंओड़िया भाषा में कैरियर को लेकर अपार संभावनाएं हैं. अगर आप इस भाषा के अच्छे जानकार हैं, तो प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बतौर पत्रकार जगह पा सकते हैं. आप शिक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम योग्यता ओड़िया से स्नातक के साथ-साथ बीएड है. आप जवाहर […]
ओड़िया में भी हैं संभावनाएंओड़िया भाषा में कैरियर को लेकर अपार संभावनाएं हैं. अगर आप इस भाषा के अच्छे जानकार हैं, तो प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बतौर पत्रकार जगह पा सकते हैं. आप शिक्षण के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम योग्यता ओड़िया से स्नातक के साथ-साथ बीएड है. आप जवाहर नवोदय विद्यालय में भी शिक्षक बन सकते हैं. ओड़िशा के अलावा कुछ राज्यों के जवाहर नवोदय विद्यालयों में भी ओड़िया की पढ़ायी होती है. अगर आप ओड़िया से 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर हैं और नेट क्वालिफाइ भी कर लिया है, तो कॉलेज में लेक्चरर बन सकते हैं. इसी तरह से जूनियर रिसर्च फेलोशिप करने के बाद आप रिसर्च के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते हैं. एडमिनिस्ट्रेशन लाइन में जाना चाहते हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ओड़िया को मुख्य विषय के रूप में चुन सकते हैं. आप अच्छे अनुवादक भी हो सकते हैं. – डॉ मनोज कु महापात्रा, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर