कदमा के सभी घाटों पर उमड़े श्रद्धालु (ऋषि)

कदमा के सभी घाटों पर उमड़े श्रद्धालु (ऋषि)जमशेदपुर. कदमा के सभी छठ घाट पर भारी संख्या में व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. सती घाट पर सर्वाधिक भीड़ थी. वहीं कदमा के टोल ब्रिज के पास रामजनमनगर के लोगों ने छठ घाट तैयार किया था. यहां व्रतियों के लिए बेहतर इंतजाम किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:29 PM

कदमा के सभी घाटों पर उमड़े श्रद्धालु (ऋषि)जमशेदपुर. कदमा के सभी छठ घाट पर भारी संख्या में व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. सती घाट पर सर्वाधिक भीड़ थी. वहीं कदमा के टोल ब्रिज के पास रामजनमनगर के लोगों ने छठ घाट तैयार किया था. यहां व्रतियों के लिए बेहतर इंतजाम किया गया था. प्रेम कुमार के नेतृत्व में सारी व्यवस्था की गयी. इसी तरह कदमा के घोड़ा मंदिर के सामने नदी घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ा था. कदमा का नील सरोवर घाट सबसे सुव्यवस्थित रहा.