टाटानगर गोशाला का 96वां वार्षिकोत्सव आज

टाटानगर गोशाला का 96वां वार्षिकोत्सव आजजमशेदपुर. श्रीटाटानगर गोशाला, जुगसलाई का 96 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को आयोजित होगा. इसमें राज्य के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि झारखण्ड प्रादेशिक गोशाला संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. लगभग 1850 गोवंश की सेवा में सक्रिय श्रीटाटानगर गोशाला अपने वार्षिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:01 PM

टाटानगर गोशाला का 96वां वार्षिकोत्सव आजजमशेदपुर. श्रीटाटानगर गोशाला, जुगसलाई का 96 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को आयोजित होगा. इसमें राज्य के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय मुख्य अतिथि होंगे, जबकि झारखण्ड प्रादेशिक गोशाला संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. लगभग 1850 गोवंश की सेवा में सक्रिय श्रीटाटानगर गोशाला अपने वार्षिक अधिवेशन के दौरान सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत करती है और वित्त दाताओं के अलावा अनुदान देने वालों के समक्ष गोशाला की वास्तविक स्थिति पेश की जाती है. 19 नवंबर की सुबह 10 बजे से गोशाला प्रांगण में सामूहिक गोपूजन होगा और संध्या 6 बजे से स्व चिमनलाल भालोटिया स्मृति सभागार में मुख्य अधिवेशन होगा. 20 नवंबर को कलियाडीह स्थित गोशाला में राम भक्त हनुमान का पूजन और भजन आयोजित होगा. गोशाला के अध्यक्ष चंदूलाल भालोटिया ने युवा पीढ़ी से गोशाला से जुड़ने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version