गोग्रास संग्रह कार्य आज से
गोग्रास संग्रह कार्य आज से जमशेदपुर. गो माता गो ग्रास सेवा समिति की ओर से गो ग्रास (गाय के लिए घरों से निकाला जाने वाला ग्रास) तथा खाद्य सामग्री का संग्रह गुरुवार से शुरू होगा. इसकी शुरुआत खेमका मार्केट जुगसलाई से सुबह 8 बजे होगी. पुरुषोत्तम भौतिका तथा श्रीकृष्ण खेतान हरी झंडी दिखाकर संग्रह कार्य […]
गोग्रास संग्रह कार्य आज से जमशेदपुर. गो माता गो ग्रास सेवा समिति की ओर से गो ग्रास (गाय के लिए घरों से निकाला जाने वाला ग्रास) तथा खाद्य सामग्री का संग्रह गुरुवार से शुरू होगा. इसकी शुरुआत खेमका मार्केट जुगसलाई से सुबह 8 बजे होगी. पुरुषोत्तम भौतिका तथा श्रीकृष्ण खेतान हरी झंडी दिखाकर संग्रह कार्य के लिए रिक्शा रवाना करेंगे. संगृहीत सामग्री गोशाला को सुपुर्द की जायेगी.