पति गया छठ घाट, पत्नी ने लगायी फांसी

पति गया छठ घाट, पत्नी ने लगायी फांसी(फोटो: मनमोहन 31)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निर्मल नगर रोड नंबर चार निवासी आरती चंद्रा (27) ने बुधवार सुबह घर में फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. हालांकि घटना के बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:49 PM

पति गया छठ घाट, पत्नी ने लगायी फांसी(फोटो: मनमोहन 31)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निर्मल नगर रोड नंबर चार निवासी आरती चंद्रा (27) ने बुधवार सुबह घर में फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली. हालांकि घटना के बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के संबंध में आरती के पति आनंद चंद्रा ने बताया कि वह तारापोर कंपनी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. बुधवार सुबह चार बजे वह अपने दोनों बेटों को साथ लेकर छठ घाट गया था. सुबह साढ़े सात बजे उसने बच्चों को घर छोड़ा और काम पर चला गया. काम से वह साढ़े नौ बजे घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में उसके भांजे ने आरती की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. जब वह अस्पताल पहुंचा तब उसे घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने इस बारे में मायके पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की. पोटका : बाइक से गिरने से मौतजमशेदपुर. पोटका थाना क्षेत्र में बाइक से गिरकर घायल हुए राजेश रजक (30) की टीएमएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मानपुर निवासी राजेश 16 नवंबर को राजनगर से घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक के स्कीट करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका टीएमएच में इलाज किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version