राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने लगाया शिविर

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने लगाया शिविरजमशेदपुर. राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी ने भुइंयाडीह स्थित सिद्धू- कान्हू चौैक के पास श्रद्धालुओं के बीच घी वितरण किया. यहां राहुल सिंह, दीपक मजूमदार, शुभम रजक, सोनू, सुनील, शेखर आदि शामिल थे.सार्वजनिक सेवा समिति : सार्वजनिक सेवा समिति ने भुइंयाडीह सुवर्णरेखा नदी घाट पर शिविर लगाकर दूध, दातुन, पुआल, अगरबत्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 9:05 PM

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस ने लगाया शिविरजमशेदपुर. राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी ने भुइंयाडीह स्थित सिद्धू- कान्हू चौैक के पास श्रद्धालुओं के बीच घी वितरण किया. यहां राहुल सिंह, दीपक मजूमदार, शुभम रजक, सोनू, सुनील, शेखर आदि शामिल थे.सार्वजनिक सेवा समिति : सार्वजनिक सेवा समिति ने भुइंयाडीह सुवर्णरेखा नदी घाट पर शिविर लगाकर दूध, दातुन, पुआल, अगरबत्ती आदि वितरण किया. यहां श्याम सुंदर मिश्रा, डॉ शालिग्राम मिश्रा, विनिता मिश्रा, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.