मानगो : मिनी हॉट बैलून बना आकर्षण का केंद्र
मानगो : मिनी हॉट बैलून बना आकर्षण का केंद्रजमशेदपुर. सुवर्णरेखा नदी के मानगो छोर से बुधवार की सुबह के अर्घ के बाद कुछ श्रद्धालुअों ने एक-एक कर तीन मिनी हॉट बैलून छोड़ा. नीचे में लगे बर्नर में अॉग लगाने के बाद उससे निकलने वाले गैस की मदद से यह गुब्बारा काफी दूर तक आसमान की […]
मानगो : मिनी हॉट बैलून बना आकर्षण का केंद्रजमशेदपुर. सुवर्णरेखा नदी के मानगो छोर से बुधवार की सुबह के अर्घ के बाद कुछ श्रद्धालुअों ने एक-एक कर तीन मिनी हॉट बैलून छोड़ा. नीचे में लगे बर्नर में अॉग लगाने के बाद उससे निकलने वाले गैस की मदद से यह गुब्बारा काफी दूर तक आसमान की अोर गया अौर अोझल हो गया. यह मिनी हॉट बैलून लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.