उलीडीह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

उलीडीह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजनफोटो- मनमोहन -50जमशेदपुर. उलीडीह मानगो में आदिवासी मुंडा समाज की ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ बुधवार को बिरसा जयंती समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मणी टुडू एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मुंडा समाज के शोभा सामंत मौजूद थे़ देर शाम तक गीत-संगीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:10 PM

उलीडीह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजनफोटो- मनमोहन -50जमशेदपुर. उलीडीह मानगो में आदिवासी मुंडा समाज की ओर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ बुधवार को बिरसा जयंती समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक लक्ष्मणी टुडू एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मुंडा समाज के शोभा सामंत मौजूद थे़ देर शाम तक गीत-संगीत व नृत्य का कार्यक्रम चलता रहा़ इस अवसर पर जगदीश सिंह मुंडा, देवराज मुंडा, संतोष सामंत, प्रकाश सांडिल, छोटे मुंडा, जयनारायण मुंडा, मनोज नाग, रविश मुंडा, दुर्गा सोलंकी, जय सोलंकी, बालक राम मुंडा, रोशन मुंडा, अजय कुमार यादव, रतन नाग, सुधीर महतो, तोरू मुंडा, छोटी नाग, किरण मुंडा, रेश्मा मुंडा व अन्य उपस्थित थे़