टेल्को : चोरी का माल समेत दो गिरफ्तार
टेल्को : चोरी का माल समेत दो गिरफ्तारजमशेदपुर. टेल्को में खडंगाझार के पास टेंपो से लोहे का पाइप ले जाते हुए दो युवकों को टाउन सिक्यूरिटी के इंचार्ज ने सहकर्मियों समेत पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवकों में नामदा बस्ती का जसबीर सिंह तथा मोनू सिंह है. दोनों के खिलाफ टेल्को थाना […]
टेल्को : चोरी का माल समेत दो गिरफ्तारजमशेदपुर. टेल्को में खडंगाझार के पास टेंपो से लोहे का पाइप ले जाते हुए दो युवकों को टाउन सिक्यूरिटी के इंचार्ज ने सहकर्मियों समेत पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये युवकों में नामदा बस्ती का जसबीर सिंह तथा मोनू सिंह है. दोनों के खिलाफ टेल्को थाना में सिक्यूरिटी इंचार्ज राजीव रंजन के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.