परसुडीह : पत्र भेजकर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

परसुडीह : पत्र भेजकर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के सारजामदा शंकरपुर काली पूजा मैदान के पास रहने वाले धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पत्र भेजकर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. धर्मेंद्र ने इसकी लिखित जानकारी परसुडीह पुलिस को दे दी है. शिकायत में कहा है कि वह अपने परिचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:10 PM

परसुडीह : पत्र भेजकर दी धमकी, जांच में जुटी पुलिसवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के सारजामदा शंकरपुर काली पूजा मैदान के पास रहने वाले धर्मेंद्र विश्वकर्मा के घर पत्र भेजकर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. धर्मेंद्र ने इसकी लिखित जानकारी परसुडीह पुलिस को दे दी है. शिकायत में कहा है कि वह अपने परिचित के यहां किराये में रहता है. 16 नवंबर की शाम को उसके बरामदे में एक लिफाफा गिरा हुआ मिला. खोलकर देखा तो उसने धमकी भरा पत्र था. लिफाफा के उपर पत्र में आरके सिंह मानगो रोड नंबर 14 का पता लिखा हुआ था. पत्र में 1.90 लाख रुपये उसे नरवा और जादूगोड़ा के बीच पहुंचा देने की बात कही गयी थी. पत्र मिलने के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस दिये गये की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version