आजादनगर : शादी समारोह में गये परिवार के घर लाखों की चोरी

आजादनगर : शादी समारोह में गये परिवार के घर लाखों की चोरी- अरसद शहजाद के बयान पर थाने में मामला दर्ज – 15 हजार नकद समेत ज्वेलरी ले गये चोर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के जाकीरनगर रोड नंबर 7ए स्थित मकान नंबर 59 का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:43 PM

आजादनगर : शादी समारोह में गये परिवार के घर लाखों की चोरी- अरसद शहजाद के बयान पर थाने में मामला दर्ज – 15 हजार नकद समेत ज्वेलरी ले गये चोर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर थाना क्षेत्र के जाकीरनगर रोड नंबर 7ए स्थित मकान नंबर 59 का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये का सामान चोरों ने उड़ा लिया. आजादनगर थाना में अरसद शहजाद के बयान पर बावनगोड़ा भोलू, अन्नू, गुडरू, जुम्मन और नसीब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चोर घर से 6 जोड़ा कंगन, नेकलेस दो जोड़ा, झुमका चार जोड़ा, अंगूठी चार पीस ले गये. दर्ज मामले के मुताबिक 13 नवंबर की रात वह घर में ताला बंद कर भांजी की शादी में मैरेज हॉल गये थे. रात 12 बजे के लौटे, तो देखा कि मेन गेट खुला हुआ है. उनके बेडरुम का दरवाजा टूटा है और गोदरेज (अलमारी) खुली है. सामान बिखरा पड़ा है. छानबीन में पता चला कि उक्त सामानों की चोरी कर ली है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि भोलू पूर्व परिचित है और वह उनके घर आना जाना करता था. उन्होंने आशंका जतायी है कि भोलू के साथ उक्त लोगों ने मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.