इस्मत चुगताई, भीष्म साहनी जन्मशती समारोह 22 को
इस्मत चुगताई, भीष्म साहनी जन्मशती समारोह 22 कोसेंटर फॉर एक्सीलेंस में होगा आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर प्रगतिशील लेखक संघ की जमशेदपुर इकाई की ओर से 22 नवंबर को इस्मत चुगताई व भीष्म साहनी जन्मशती समारोह का आयोजन किया जायेगा. सुबह दस बजे से सेंटर फॉर एक्सीलेंस हॉल में होने वाला समारोह दो सत्रों में आयोजित होगा. […]
इस्मत चुगताई, भीष्म साहनी जन्मशती समारोह 22 कोसेंटर फॉर एक्सीलेंस में होगा आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर प्रगतिशील लेखक संघ की जमशेदपुर इकाई की ओर से 22 नवंबर को इस्मत चुगताई व भीष्म साहनी जन्मशती समारोह का आयोजन किया जायेगा. सुबह दस बजे से सेंटर फॉर एक्सीलेंस हॉल में होने वाला समारोह दो सत्रों में आयोजित होगा. प्रथम सत्र सुबह दस से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इसमें वक्ता ‘वर्तमान समय संदर्भ व भीष्म साहनी’ विषय पर व्याख्यान देंगे. वहीं दोपहर दो बजे से होने वाले दूसरे सत्र में ‘आधी आबादी की पूरी आवाज : इस्मत चुगताई’ विषय पर व्याख्यान होगा. समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समालोचक व विचारक डॉ खगेंद्र ठाकुर करेंगे, जबकि महात्मा गांधी अहिवि के पूर्व कुलपति प्रसिद्ध लेखक विभूति नारायण राय मुख्य अतिथि होंगे. मुख्य वक्ता के रूप में प्रलेस के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ अली जावेद और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आलोचक व विचारक रविभूषण होंगे. इनके अलावा वर्धा से आ रहे राकेश मिश्र तथा कोलकाता के कृपाशंकर चौबे अतिथि वक्ता होंगे.