टाटा मोटर्स गये सायरस मस्त्रिी

टाटा मोटर्स गये सायरस मिस्त्रीसेना के वाहनों का किया अवलोकनसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा संस के चेयरमेन सायरस मिस्त्री अपने जमशेदपुर दौरे के क्रम में टाटा मोटर्स गये. उन्होंने वाहनों के नये मॉडलों का निरीक्षण किया अौर उससे संबंधित जानकारी ली. टाटा मोटर्स में सेना के लिए नये मॉडल का निर्माण किया गया है. भारतीय सेना से टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 11:33 PM

टाटा मोटर्स गये सायरस मिस्त्रीसेना के वाहनों का किया अवलोकनसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा संस के चेयरमेन सायरस मिस्त्री अपने जमशेदपुर दौरे के क्रम में टाटा मोटर्स गये. उन्होंने वाहनों के नये मॉडलों का निरीक्षण किया अौर उससे संबंधित जानकारी ली. टाटा मोटर्स में सेना के लिए नये मॉडल का निर्माण किया गया है. भारतीय सेना से टाटा मोटर्स को काफी बड़ा अॉर्डर मिला है. प्लांट थ्री वर्ल्ड ट्रक में करीब 40 मिनट तक सायरस मिस्त्री रहे व कंपनी से जुड़े विभिन्न मॉडल, प्रोजेक्ट की जानकारी ली. इस दौरान वे वर्ल्ड ट्रक, टेस्ट ट्रक, ईटीपी प्लांट भी गये. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के पीके चोबे, जमशेदपुर प्लांट हेड एबी लाल समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version