जनशताब्दी एक्सप्रेस का यूटीएस टिकट बनना बंद
जनशताब्दी एक्सप्रेस का यूटीएस टिकट बनना बंद- करंट रिजर्वेशन काउंटर से आरक्षित टिकट मिलेगा, यात्रियों को फॉर्म भरने की अौपचारिकता पूरी करनी होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/ 12022) के लिए करंट रिजर्वेशन काउंटर से अनारक्षित टिकट (यूटीएस सिस्टम से) बनना गुरुवार (19 नवंबर) से बंद हो गया. अब यात्रियों को फॉर्म भरने की अौपचारिकता […]
जनशताब्दी एक्सप्रेस का यूटीएस टिकट बनना बंद- करंट रिजर्वेशन काउंटर से आरक्षित टिकट मिलेगा, यात्रियों को फॉर्म भरने की अौपचारिकता पूरी करनी होगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/ 12022) के लिए करंट रिजर्वेशन काउंटर से अनारक्षित टिकट (यूटीएस सिस्टम से) बनना गुरुवार (19 नवंबर) से बंद हो गया. अब यात्रियों को फॉर्म भरने की अौपचारिकता पूरी करनी पड़ेगी. यात्री को केवल रिजर्वेशन टिकट ही मिलेगा.पहले क्या था सिस्टमबुधवार (18 नवंबर) तक जनशताब्दी एक्सप्रेस खुलने के बाद टाटा स्टेशन को सीट की उपलब्धता के संबंध में कंट्रोल से एक मैसेज दिया जाता था. इसके बाद टाटा स्टेशन करंट रिजर्वेशन काउंटर से यूटीएस (जनरल टिकट) काटकर सीट नंबर मैनुअल लिख दिया जाता था. गुरुवार से जनशताब्दी से यूटीएस टिकट बनना बंद हो गया.साढ़े तीन बजे ही हुआ नो रूम जमशेदपुर. बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे ही करंट रिजर्वेशन टिकट कट गया. इनमें अधिकांश ई-टिकट था. साढ़े तीन बजे के बाद टाटा स्टेशन करंट रिजर्वेशन काउंटर के बाहर नो रूम का बोर्ड लगा दिया गया. इसे लेकर अपराह्न चार-साढ़े चार बजे के बाद कई यात्रियों ने हंगामा किया. वहीं दो यात्री फॉर्म भर रहे थे, इसी दौरान सीट फुल हो गया. इस पर यात्री ने आपत्ति जतायी.