अॉनलाइन करें पेमेंट, घर पहुंचेगा सिलिंडर
अॉनलाइन करें पेमेंट, घर पहुंचेगा सिलिंडरअगले महीने यह सेवा होगी शुरूतीनों गैस एजेंसियां इंडेन, भारत व एचपी गैस तैयार कर रही है सिस्टमउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के उपभोक्ता सिलिंडरों की ऑनलाइन बुकिंग ही नहीं, बल्कि अब ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे. इसके लिए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देश के […]
अॉनलाइन करें पेमेंट, घर पहुंचेगा सिलिंडरअगले महीने यह सेवा होगी शुरूतीनों गैस एजेंसियां इंडेन, भारत व एचपी गैस तैयार कर रही है सिस्टमउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के उपभोक्ता सिलिंडरों की ऑनलाइन बुकिंग ही नहीं, बल्कि अब ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे. इसके लिए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देश के बाद गैस एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं. गैस डिस्ट्रीब्यूटराें ने दावा किया है कि अगले महीने तक यह सेवा देश भर में चालू हो जायेगी. एलपीजी सिलिंडर वितरण करने वाली तीनों कंपनियां इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस इसके लिए सिस्टम तैयार करने का काम कर रही हैं. घरेलू एलपीजी सिलिंडरों का वितरण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडेन के एक अधिकारी ने बताया कि इस बारे में महाराष्ट्र के पुणे में पिछले महीने से एक पायलट परीक्षण शुरू किया गया था, जिसके शुरुआती परिणाम काफी उत्साहवर्द्धक रहे हैं. इसी से उत्साहित होकर सरकार इसे पूरे देश में लागू करना चाहती है. इस सिस्टम काे लागू करने के पहले देश भर के एलपीजी डीलरों और उपभोक्ताओं की मैपिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. देश भर के डीलरों को पेमेंट सिस्टम से जोड़ा जायेगा, ताकि रीयल टाइम में पैसा उनके पास पहुंच जाये. इस समय पेमेंट गेटवे बनाने का काम चल रहा है. मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि माइएलपीजीडॉटजीओवी पर ही ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी जायेगी. इसमें वही ग्राहक बुक करा पाएंगे, जिनके पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होगी. उनका कहना है कि यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए बेहद मुफीद होगी, जिनके परिवार में पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं और दिन में घर में कोई नहीं रहता है. ऐसे लोगों के घर में जब डिलिवरीमैन सिलिंडर लेकर आता है तो उन्हें कामवाली बाइ या सोसाइटी के गेट पर पैसा देकर जाना पड़ता है, ताकि सिलिंडर वाला वापस नहीं जाये आैर पैसे का भुगतान होने पर डिलिवरी देकर जाये. ऐसे परिवार अब निश्चिंत होकर ऑनलाइन पेमेंट के अॉप्शन काे स्वीकार करेंगे अाैर इस नये सिस्टम से जुड़ेंगे.
