पोटका : जिप के लिए 9 ने किया नामांकन(फोटो )

पोटका : जिप के लिए 9 ने किया नामांकन(फोटो )वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के चार सीटों के लिए गुरुवार को नौ लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा के समक्ष नामांकन किया. नामांकन को लेकर एसअोआर कार्यालय परिसर में भी दिनभर गहमागहमी छायी रही अौर प्रत्याशी समर्थकों के साथ जुलूस के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:14 PM

पोटका : जिप के लिए 9 ने किया नामांकन(फोटो )वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपोटका प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के चार सीटों के लिए गुरुवार को नौ लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा के समक्ष नामांकन किया. नामांकन को लेकर एसअोआर कार्यालय परिसर में भी दिनभर गहमागहमी छायी रही अौर प्रत्याशी समर्थकों के साथ जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे.कहां से किसने किया नामांकनपोटका 11- सुभद्रा दासपोटका 12- दांदू हांसदापोटका 13- खेला राम बेसरा, कवितो गोप,अवित्र सरदारपोटका 14- गांधी मार्डी, गुलशन सरदार, सिंगराई किस्कू, वीणा मुंडापोटका : चार ने खरीदा परचापोटका के जिला परिषद सदस्य के नामांकन के लिए चार लोगों ने बुधवार को एसअोआर कार्यालय से परचा खरीदा. पोटका 11 से 0, पोटका 12 से वीणा महाकुड़, पोटका 13 से 0, पोटका 14 से अनिल सरदार, श्याम चरण मुर्मू, मेघराय मुर्मू ने परचा खरीदा.पंचायत समिति सदस्य के लिए 48 ने किया नामांकनपोटका के पंचायत समिति सदस्य के लिए गुरुवार को 48 लोगों ने अनुमंडल परिसर में नामांकन किया. पोटका एवं जमशेदपुर के पंचायत समिति सदस्य के नामांकन के लिए गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में काफी भीड़ लगी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version