बर्मामाइंस : पेट्रोल टैंकर में आग से दहशत, खलासी झुलसा (दूबे)

बर्मामाइंस : पेट्रोल टैंकर में आग से दहशत, खलासी झुलसा (दूबे)फ्लैग- डिपो से तेल लोड कर विक्सन रोडवेज गैरेज में चल रहा था मरम्मत कार्य – शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया – गंभीर रूप से झुलसा खलासी टीएमएच में भर्ती- घटनास्थल के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:14 PM

बर्मामाइंस : पेट्रोल टैंकर में आग से दहशत, खलासी झुलसा (दूबे)फ्लैग- डिपो से तेल लोड कर विक्सन रोडवेज गैरेज में चल रहा था मरम्मत कार्य – शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया – गंभीर रूप से झुलसा खलासी टीएमएच में भर्ती- घटनास्थल के आसपास कई टैंकर खड़े थे संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित विक्सन ट्रांसपोर्ट के गैरेज में मरम्मत के दौरान पेट्रोल-डीजल भरे टैंकर (जेएच05एम-9122) में अचानक आग लग गयी. घटना में टैंकर का खलासी राम जतन गंभीर रूप से झुलस गया. उसे टाटा मेन अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है. टैंकर से उठते आग की लपटें देख अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर झारखंड फायर ब्रिगेड की एक और टाटा स्टील के दाे दमकल गाड़ी पहुंची. करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस पहुंची. टैंकर में चार हजार लीटर पेट्रोल और आठ हजार लीटर डीजल भरा था. तेल लोड कर चल रहा था मरम्मत कार्यइस संबंध में गैरेज मालिक दिनेश विग ने बताया कि तेल डिपो से गाड़ी में पेट्रोल-डीजल लोड करने के बाद मरम्मत के लिए कैरेज कॉलोनी स्थित गैरेज में लाया गया था. गैरेज में मरम्मत का काम चल रहा था. अचानक शॉर्ट सर्किट होने से टैंकर में लोड पेट्रोल में आग लग गयी. घटना में टैंकर जल कर बेकार हो गया है. वहीं पेट्रोल-डीजल जलने का आकलन नहीं किया गया है. श्री विग ने बताया कि चौका के एक पेट्रोल पंप के लिए टैंकर में पेट्रोल-डीजल लोड किया गया था. हो सकता था बड़ा हादसा घटनास्थल (गैरेज) और आसपास तेल के कई टैंकर खड़े थे. वहां चारों ओर घनी बस्ती है. झोपड़ीनुमा मकान है. अगर एक भी मकान या एक और टैंकर आग की चपेट में आता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हालांकि आग पर जल्दी से काबू पाने के कारण बड़ा हादसा नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version