बाढ़ का असर : टाटा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन आज रद्द

बाढ़ का असर : टाटा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन आज रद्दबुधवार को एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस 24 घंटे लेट गुरूवार सुबह 9.10 बजे टाटा स्टेशन पहुंचीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई अौर आंध्र प्रदेश में आयी बाढ़ अौर खराब मौसम का तीसरे दिन भी असर देखने को मिला. शुक्रवार को टाटा विशाखापट्टनम पूजा स्पेशल ट्रेन (08189) रद्द किया गया. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 8:51 PM

बाढ़ का असर : टाटा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन आज रद्दबुधवार को एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस 24 घंटे लेट गुरूवार सुबह 9.10 बजे टाटा स्टेशन पहुंचीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई अौर आंध्र प्रदेश में आयी बाढ़ अौर खराब मौसम का तीसरे दिन भी असर देखने को मिला. शुक्रवार को टाटा विशाखापट्टनम पूजा स्पेशल ट्रेन (08189) रद्द किया गया. मंगलवार को एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहने के कारण ट्रेन का रैक टाटानगर नहीं आया था, इस कारण शुक्रवार को टाटा विशाखापट्टनम पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर समेत संबंध स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर विधिवत सूचित किया है. इधर, बुधवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचने वाली एलेप्पी टाटा एक्सप्रेस करीब 24 घंटे लेट गुरूवार सुबह 9.10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इससे ट्रेन के सैकड़ों यात्री परेशान हुए. इस ट्रेन को दूसरे रूट से घुमाकर टाटानगर लाया गया था. टाटा एलेप्पी निर्धारित समय पर टाटा से खुलीजमशेदपुर : गुरूवार को टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस निर्धारित समय अपराह्न साढ़े तीन बजे टाटा स्टेशन से खुली. हालांकि एक मरीज को चढ़ाने के लिए ट्रेन में दो बार चेन पुलिंग भी हुई. हालांकि आरपीएफ की डांट फटकार के बाद परिजन को छोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version