साउथ प्वाइंट स्कूल में लगा पुस्तक मेला
साउथ प्वाइंट स्कूल में लगा पुस्तक मेला फोटो साउथ प्वाइंट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में गायत्री परिवार की ओर से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन गायत्री परिवार के सदस्य एसपी सिंह, सुरेश शर्मा, मनोजीत दास गुप्ता व विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा […]
साउथ प्वाइंट स्कूल में लगा पुस्तक मेला फोटो साउथ प्वाइंट नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में गायत्री परिवार की ओर से दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. उद्घाटन गायत्री परिवार के सदस्य एसपी सिंह, सुरेश शर्मा, मनोजीत दास गुप्ता व विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एसपी सिंह ने कहा की गायत्री परिवार की किताबें मन और वचन दोनों की शुद्धता प्रदान करती है. चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने भी बच्चो को संबोधित किया. उन्होंने बच्चो को कम से कम एक पुस्तक खरीद कर अच्छे आचरण अौर विचारों को मन में लाने की बात कही. मौके पर स्कूल की संगीत शिक्षिका मौसमी दास ने जवाहरलाल नेहरू पर आधारित गीत पेश किया. वाइस प्रिंसिपल किरण चौली ने धन्यवाद ज्ञापन किया.