मोबाइल टॉवर से 11 लाख के उपकरण चोरी

जमशेदपुर: सीतारामडेरा, न्यू ले आउट मकान-84 निवासी अभिषेक त्रिवेदी के घर में लगे मोबाइल टॉवर से 30 मार्च 2013 से लेकर 7 अक्तूबर 2013 के बीच 37 आरआरवी कार्ड और 15 बैटरी सेल चोरी हो गये. चोरी गये उपकरणों की कीमत करीब 11 लाख 3 हजार रुपये हैं. ग्लोबल कंपनी के सहायक मैनेजर सुधांशु शेखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 10:40 AM

जमशेदपुर: सीतारामडेरा, न्यू ले आउट मकान-84 निवासी अभिषेक त्रिवेदी के घर में लगे मोबाइल टॉवर से 30 मार्च 2013 से लेकर 7 अक्तूबर 2013 के बीच 37 आरआरवी कार्ड और 15 बैटरी सेल चोरी हो गये. चोरी गये उपकरणों की कीमत करीब 11 लाख 3 हजार रुपये हैं. ग्लोबल कंपनी के सहायक मैनेजर सुधांशु शेखर की शिकायत पर सीतारामडेरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

अपनी प्राथमिकी में सुधांशु ने दावा किया है कि इन चोरियों के बारे में लगातार पुलिस को बताया गया है. बकौल सुधांशु यह टॉवर चैन्नई इंफ्रास्ट्रर लि. द्वारा स्थापित किया गया था, टॉवर की देखरेख के लिए सिक्यूरिटी गार्ड भी तैनात रहता था. बावजूद इसके चोरी हुई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. भुइयांडीह बर्निग घाट से बाइक चोरी : अपने पड़ोसी की अंत्येष्टी में भाग लेने भुइंयाडीह, बर्निग घाट गये बिरसानगर, जोन-3बी निवासी सुरज कुमार की हीरो होंडा जेएच-05बी 2079 किसी ने चोरी कर ली.

6 नवंबर को वह बर्निंग घाट आये थे. दोपहर 1 बजे जब वह बाहर निकले तो देखा कि बाइक नहीं है. उनकी शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. गोलमुरी: चोर रंगेहाथ धराया: छोटा गोविंदपुर, बोलबम चौक निवासी दिलीप सिंह के घर में घुस कर रुपये चोरी कर रहे विकास कुमार यादव को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी धुनाई के बाद उसके पास से 4500 रुपये बरामद हुए. आरोपी को गोलमुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना 8 नवंबर की रात 1 बजे की है. बकौल दिलीप सिंह घर में सभी सोये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version