पंचायत चुनाव : चरणवार बंद रहेगी मिनी बस सेवा
पंचायत चुनाव : चरणवार बंद रहेगी मिनी बस सेवा – जिले के चारों चरण में 3 से चार दिन नहीं चलेगी मिनी बसें – शुक्रवार को शहर के एक मार्ग पर चली एक मिनी बस शहर में बाधित रहेगी बस सेवा प्रथम चरण : 20 से 22 नवंबर दूसरा चरण : 25 नवंबर से 28 […]
पंचायत चुनाव : चरणवार बंद रहेगी मिनी बस सेवा – जिले के चारों चरण में 3 से चार दिन नहीं चलेगी मिनी बसें – शुक्रवार को शहर के एक मार्ग पर चली एक मिनी बस शहर में बाधित रहेगी बस सेवा प्रथम चरण : 20 से 22 नवंबर दूसरा चरण : 25 नवंबर से 28 नवंबरतीसरा चरण : 2 दिसंबर से 5 दिसंबर चौथा चरण : 9 दिसंबर से 12 दिसंबर संवाददाता, जमशेदपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का असर शहर में बस परिचालन पर पड़ना शुरू हो गया है. शुक्रवार को साकची स्थित मिनी बस स्टैंड से मात्र एक मिनी बस स्टेशन मार्ग पर चली. शहर के अन्य मार्ग पर मिनी बस का परिचालन बंद रहा. बस संचालकों ने बताया कि चार चरणों में पंचायत चुनाव के दौरान शहर में मिनी बस सेवा बंद रहेगी. पहले चरण में 22 नवंबर तक शहर में मिनी बस सेवा बाधित रहेगी. दूसरे चरण में 25 नवंबर से 28 नवंबर, तीसरे चरण में 2 दिसंबर से 5 दिसंबर और चौथे चरण में 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक शहर में मिनी बस का परिचालन बंद रहेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य को संपन्न कराने में सभी 120 बसों को लगाया जायेगा.